भागलपुर, अगस्त 11 -- पलासी (ए.सं)। राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में अंचल कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ सुशील कान्त सिंह ने की। बैठक में आयोजित राजस्व महाअभियान की सफलता पर विस्तृत जानकारी दी गयी। सीओ सुशील कान्त सिंह ने बताया इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य राजस्व रिकार्ड में लंबित त्रुटियों को ठीक करने में तेजी लाने है। इस अभियान के तहत गठित टीम द्वारा घर घर जाकर दस्तावेजो का वितरण करेगी। इस के बाद पंचायतों के पंचायत सरकार भवन, चिह्नित जगह व अन्य स्थानों पर जाकर शिविर लगाकर जमीन संबंधी दस्तावेज की जांच कर सुधार का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा,नामांतरण, छुटी हुई जमाबंदी का ऑन लाइन एवं अन्य त्रुटियों को सुधार किया जयगा। शिविर में लो...