भागलपुर, अक्टूबर 7 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा चुनावों की तारीख की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लगाये गए बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स और प्रचार सामग्री को अभियान चलाकर हटाने का काम शुरु हो गया है। मंगलवार को सीओ आलोक कुमार व कुर्साकांटा थानेदार रोहित कुमार के नेतृत्व में कुर्साकांटा बाजार, स्टैंड चौक, मवेशी हाट, हत्ता चौक सहित अन्य जगहों पर लगे राजनीतिक दलों के नेताओं सहित अन्य के लगे बैनर, पोस्टर व होर्डिंग्स सहित प्रचार्य सामग्री को हटाया गया। सीओ आलोक कुमार व कुर्साकांटा थानेदार रोहित कुमार ने बताया कि अररिया जिला में द्वितीय चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव की तिथि घोषण साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। चुनाव आयोग के निर्दे...