भागलपुर, नवम्बर 1 -- अररिया । संवाददाता बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की तैयारी के संबंध में शुक्रवार की शाम अपने कार्यालय कक्ष में कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अररिया डीएम अनिल कुमार की अगुआई वरीय अधिकारियों एवं जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में राजनीतिक दलों से निर्वाचक नामावली के कार्य में सहयोग की अपील की गई। बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना कि अधिक से अधिक योग्य स्नातक मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज हो सके। बैइक में डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अर्हता तिथि एक नवंबर 2025 के आधार पर निर्वाचक नामावली की...