अररिया, जून 23 -- फ़ारबिसगंज,एक संवाददाता। राजद नेता व युवा सामाजिक कार्यकर्ता ई. आयुष अग्रवाल ने भागकोहलिया पंचायत में जनसंपर्क अभियान के तहत मातृशक्तियों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा की गई जनकल्याणकारी घोषणाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी। इस मौके पर राजद नेता ई. आयुष अग्रवाल ने 'माई-बहिन-मान योजना' के तहत महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदमों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में राजद प्रतिबद्ध है। उन्होंने 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का भी उल्लेख करते हुए कहा कि यह आमजन को सीधी राहत देने वाली योजना है, जिससे मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को महंगाई से कुछ राहत मिलेग...