भागलपुर, फरवरी 15 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानो की याद में रक्तदान द्वारा लाईफ सेवियर फाऊंडेशन बिहार की टीम ने एक नये सोच का आगाज किया है। पहली बार शहीदो की शहादत की याद में शुक्रवार की देर शाम रक्तदान शिविर की शुरुआत स्थानीय लायंस ब्लड बैंक के प्रागंण में विधिवत रुप से डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार यादव,रजत रंजन, राजा दास,सौरभ कुमार के साथ-साथ समस्त टीम ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने कहा शहीदो की याद मैं रक्तदान करना इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। मै हमेशा लाईफ सेवियर फाऊंडेशन बिहार के कार्य को फेसबुक पर देखता रहता हूं, फाऊंडेशन के सभी सदस्य अच्छा कार्य करते रहते है। इस मौके पर डॉ. संजीव यादव,संजय तालुकदार, हरीश अग्रवाल,रोबिन सिंह,...