अररिया, जुलाई 28 -- अररिया, निज संवाददाता। सामाजिक कार्यों में सक्रिय और फारबिसगंज क्षेत्र में जनहित के मुद्दों पर बेबाकी से आवाज़ उठाने वाले युवा नेता मोहन आनंद ने अब अपनी राजनीतिक यात्रा को नई दिशा दी है। सोमवार को पटना स्थित शेखपुरा हाउस में जन सुराज अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह कदम न केवल उनके सामाजिक सरोकारों को एक राजनीतिक मंच प्रदान करेगा।बल्कि फारबिसगंज जैसे उपेक्षित क्षेत्रों की समस्याओं को जन सुराज की नीतिगत दृष्टि से जोड़ने का एक प्रयास माना जा रहा है। जन सुराज में शामिल होने के बाद मोहन आनंद ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक कदम नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय,शिक्षा, रोजगार और क्षेत्रीय विकास के संघर्ष को एक व्यवस्थित आंदोलन में बदलने की शुरुआत है। उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत क...