अररिया, जुलाई 16 -- रानीगंज, एक संवाददाता। मंगलवार शाम करीब तीन बजे रानीगंज-सरसी एसएच 77 पर वाइएनपी महाविद्यालय के समीप एक यात्री बस ने ट्रैक्टर में ठोकर मार दी। अचानक टक्कर लगने व ब्रेक लेने से बस में सवार यात्री सहित ट्रैक्टर के चालक व खलासी घायल हो गये। करीब एक दर्जन घायलों का रानीगंज रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसमें दो को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। घायलों में रानीगंज निवासी प्रिंस कुमार उम्र 17, रानीगंज कविलसा निवासी राजेंद्र ऋषिदेव उम्र 66 वर्ष, रानीगंज वार्ड 17 निवासी रामानंद मुखिया उम्र 65, कृष्णनंदन सिंह उम्र 35 वर्ष, रानीगंज कविलसा निवासी तालो ऋषि उम्र 18 वर्ष, पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के जियानगंज निवासी देवकी देवी उम्र 70 वर्ष, धमदाहा निवासी रंजू कुमारी उम्र 35 वर्ष, रिमझिम कुमार उम्र 12 वर्ष, रानीगंज निवास...