अररिया, जुलाई 15 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। मौसम के बदले मिजाज के बीच रविवार की शाम जिले के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई। शहर में अच्छी खासी बारिश होने के कारण गोविंद गली मोहल्ले में बारिश का पानी जमा हो गया। जगह-जगह जल जवाब हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गली मोहल्ले में पानी जमा रहने के कारण राहगीर बेहाल दिखे। रविवार की रात बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। सोमवार क भी दिन भर आसमान में बादल उमड़ते घुमड़ते लेकिन जोरदार बारिश नहीं हुई। आसमान में छाए बादल को देखकर लग रहा था कि जिले में जोरदार बारिश होगी लेकिन समाचार लिखे जाने तक जिले के किसी इलाके से बूंदाबांदी के अलावा जोरदार बारिश की सूचना नहीं है। सोमवार को सुबह से ही जिले में मौसम का मिजाज बदला बदला सा रहा। सुबह से ही आसमान में छाए बादल के बीच...