भागलपुर, सितम्बर 5 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मोत्सव यानी ईद उल मिलादुन्नबी के मौके पर जोगबनी में जुलूस ए मुहम्मदी निकाली गई। शहर के इंदिरा नगर, हाजी मुहल्ला तथा अमौना के मदरसा परिसर से जुलूस की शुरुआत हुई। इंदिरा नगर से निकलने वाली जुलूस मुख्य नाका मुख्य बाजार होते हुए छोटी मस्जिद के रास्ते अहमद पुर से इस्लामपुर पहुँची। फिर वहां से थाना के आगे से रेलवे ढाला पार कर खुरबाड़ी मदरसा व टिकुलिया मे समापन हुआ। थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के नेतृत्व सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किया गया था । इस मौके पर मुसर्रफ हायत , मो नब्बू, मो नौसाद , मुजफ्फर हयात , मोहम्मद असलम नप कर्मी परवेज आलम , मो रियाज , फिरोज अंसारी , मो चंदू सहित अन्य लोग जुलूस के दौरान मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...