अररिया, जुलाई 14 -- भरगामा, ए.सं.। मोबाइल नेटवर्क कंपनी के उदासीनता के कारण उपभोक्ता खासे परेशान हैं। मोबाईल लोगों के लिए खिलौना बन चुका है। बताया जाता है कि भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उत्तर भरगामा बाजार तक नेट वर्क की स्थिति काफी दयनीय है। आलम यह है कि कुछ जगहों पर इंटरनेट की बात कौन कहे कॉलिंग तक नहीं होता है। उपभोक्ताओं का कहना है कि कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन नतीजा सिफर ही है। साथ ही नेटवर्क कि खोज के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है। लोगों ने मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनी से मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दूर करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...