भागलपुर, अक्टूबर 7 -- पलासी (ए.सं) । पलासी प्रखंड क्षेत्र के बेनी गांव में सोमवार शाम अपने दरवाजे पर मोबाइल देख रहे युवक से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों के सहयोग से दबोचकर पलासी थाना पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस के हवाले किया गया युवक नीतीश कुमार मांझी बेनी गांव का ही रहने वाला बताया गया है। इस मामले में मोबाइल मालिक बबलू मांझी के आवेदन पर पलासी थाना में नामजद केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस के हवाले किये गये युवक को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...