अररिया, जून 11 -- अररिया, निज संवाददाता। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की जिला इकाई अररिया के मेरा युवा भारत माई भारत कार्यक्रम की नवनियुक्त जिला युवा पदाधिकारी अंजली कुमारी ने मंगलवार को योगदान किया।जिला कार्यालय में निवर्तमान जिला युवा पदाधिकारी श्रीशुभम ने अंजली कुमारी को पद सौंपा।इस मौके पर जिला लेखा पदाधिकारी सुधांश कुमार,भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश नेता प्रवीण कुमार , विभाग के प्रशिक्षक कमर आलम,खेल प्रशिक्षक नौशाद आलम,धीरज पांडे, आनंद मोहन झा,कार्यालय कर्मी राम कुमार झा ,निर्मला कुमारी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे। योगदान लेने के बाद अंजली कुमारी ने कहा कि चूंकि ये विभाग युवा से जुड़ा हुआ है।ऐसे में उनकी प्राथमिकता होगी कि युवाओं के व्यक्तित्व विकास के साथ- साथ उनमें नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए भी काम करूंगी।खासकर ग्र...