अररिया, जुलाई 2 -- अररिया, वरीय संवाददाता। जिले के लिए बड़ी खबर ये है कि अररिया में मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित 20.60 एकड़ जमीन की मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिल गयी है। मंगलवार हो हुई कैबिनेट की मीटिंग में इसपर मुहर भी लग गयी। इसके साथ ही अब अररिया में मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता भी साफ हो गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएम अनिल कुमार ने बताया कि ि मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्तावित 20.60 एकड़ जमीन की मंजूरी मिल गयी है। बताया कि गैर मजरूआ खास बिहार सरकार की इस जमीन पर सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना को नि:शुल्क अन्तर्विभागीय स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति दी है। डीएम ने बताया कि चार अरब एक करोड़ 78 लाख की राशि से मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भवन का निर्माण होगा। ये मेडिकल कॉलेज अत्याधुनिक सुव...