भागलपुर, फरवरी 22 -- अररिया। एक संवाददाता शुक्रवार शाम अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिया मार्ग बलुआ पुल के समीप दो बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार 14 वर्षीय किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। वही तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। घटना की सूचना पर पहुंची अररिया आर एस थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दो जख्मी को सदर अस्पताल अररिया लाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों जख्मी में से दो जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार पर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल पुरन्दाहा के आदिल व फिरदौस का इलाज चल रहा रहा है। इधर 14 वर्षीय मृतक के घर पुरन्दाहा वार्ड एक में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...