अररिया, जून 27 -- भरगामा, एक संवाददाता। भरगामा प्रखंड के हरिपुर कला पंचायत में पिछले कुछ दिनों के भीतर आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग दिनों में दो लोगों की असमय हुई मौत को लेकर पूर्व विधायक सह मंत्री शांति देवी तथा राजद नेता नृपेन्द्र राणा मुन्ना ने शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया ।साथ ही हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री शांति देवी और राजद नेता नृपेन्द्र राणा मुन्ना ने शोकग्रस्त परिवारों से भेंट कर दुख साझा किया और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने प्रशासन से यथाशीघ्र मुआवजा दिलवाने की बात कही और व्यक्तिगत स्तर पर भी पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का वादा किया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया अरुण यादव, प्रदेश महासचिव मुख्तार आलम, हरिनंदन यादव, सरपंच कुंज बिहारी यादव, राजेंद्र यादव, दशरथ यादव, जनार्द...