अररिया, जुलाई 2 -- जोगबनी, हि प्र। मुहर्रम और अन्य समस्याओं को लेकर नगर परिषद सभाभवन में बैठक का आयोजन किया गया । इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद रानी देवी ने की। कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, सभी वार्ड पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याएं रखीं। मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मोहर्रम जुलूस के रास्तों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चालू कर दिए गए हैं। जुलूस के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। सभी वार्डों में रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। बैठक में कुछ योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति भी मिली। मौके पर वार्ड पार्षद सतीश कौशिक, सुनील यादव, प्रकाश पासवान, मो. नौशाद, मनोज साह, पंकज मंडल, संजय सिंह, पार्षद प्रतिनिधि ...