अररिया, जुलाई 1 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय जेपी सभा भवन परिसर में सोमवार को मोहर्रम पर्व को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का असयोजित हुई। बैठक फारबिसगंज मोहर्रम कमिटी के बैनर तले आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया दिलशाद अहमद ने की। जबकि संचालन प्रधान महासचिव समाजसेवी वाहिद अंसारी ने किया। बैठक में नगर क्षेत्र के साथ-साथ प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों के मोहर्रम कमिटी सदस्यों एवं लाइसेंसधारियों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर आगामी मोहर्रम पर्व के दौरान ताजिया जुलूस को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए और प्रतिबद्धता जताई। कमिटी के अध्यक्ष दिलशाद अहमद, प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी, उपाध्यक्ष रियाज अनवर और शमीम अहमद, सचिव गालिब आजाद, उप सचिव इमामुल हक, नगर पार्षद ईरशाद सिद...