भागलपुर, जुलाई 5 -- अररिया । हिन्दुस्तान टीम इमाम हुसैन की याद में यूं तो रविवार को शहर से गांव तक मुहर्रम का जुलूस निकलेगा। लेकिन जुलूस निकालने, करतब दिखाने व ढोल व नगाड़ा बजाने का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है। शनिवार को भी जिले के कई जगहों से जुलूस निकला। युवाओं ने करतब दिखाए। ढोल व नगाड़ा बजा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। चप्पे-चप्पे में पुलिस दिखी। जानमाने शिक्षाविद् मोहसिन ने बताया कि पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत के गम में रविवार को दसवीं मोहर्रम जुलूस निकाली जाएगी। मुहर्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग हजरत इमाम हुसैन की शहादत मनाते हैं। इस दौरान कई दिनों तक अलग-अलग जुलूस निकाले जाते हैं। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। यह इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है। इसके 10 वें ...