अररिया, जुलाई 9 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज प्रखंड के हांसा पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह के घर चोरी करते एक युवक पकड़ा गया। हालांकि इसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़ाये गए युवक मो युनूस फारबिसगंज प्रखंड के पोखरबस्ती निवासी हैं। मामले को लेकर हांसा पंचायत के मुखिया पति विनोद कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह के बयान पर रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आवेदन में बताया है कि सोमवार की रात्रि करीब दो बजे उनके घर से काफी तेज आवाज सुनाई दिया। आवाज सुनने के बाद जब हम जगे तो देखे कि मेरा पेशन प्रो बाईक संख्या बीआर 38 जे 7353 घर से गायब था। थोड़ी देर बाद बाईक जाने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद हम कुछ लोगों के साथ बाइक का पीछा करने लगे। पीछा करने के क्रम में देखे कि एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार है। दूसरी बाइक पर एक व्यक्ति व चोरी कर ले जा...