अररिया, अगस्त 5 -- अररिया, निज संवाददाता। भाकपा माले के अररिया विधानसभा सम्मेलन में अंचल कमेटी का पुनर्गठन किया गया।सोमवार को अररिया आरएस स्थित जेलगेट के समीप भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड राम बिलास यादव की अध्यक्षता में अररिया अंचल सम्मेलन में गरीब,दलित, आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों के जनहित से जुड़ी समस्याओं और अधिकारो पर विस्तृत चर्चा हुई।सम्मेलन में सर्वसम्मति से जितेन्द्र पासवान को अंचल कमिटी का सचिव मनोनित किया।सम्मेलन में आगामी चुनाव की रणनीति व पार्टी कार्यो को लेकर संगठन की मजबूतीकरण के लिए सभी ने एक स्वर मे संगठन को मजबुत करने और जनहित के मुद्दे पर आंदोलन तेज करने का संकल्प लिया। बैठक में मौजुद जितेन्द्र पासवान ने कहा कि मौजूदा समय में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरिक्षण कार्यक्रम है।इसमें वोटरों से बाप, दादाओ के क...