भागलपुर, अप्रैल 12 -- अररिया । वरीय संवाददाता अररिया आरएस स्थित श्री महारथी मारुति मंदिर में शनिवार को भगवान का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्री श्री 1008 ओम जी महाराज के अगुवाई में राजस्थान से आये पंडित आचार्य गिरिराज पुरोहित ,जीतू महाराज ,नव नारायण व्यास, देवी प्रसाद महाराज, मंदिर के पुजारी राजा दूबे ने विधि विधान के साथ पीठ स्थापन, देवता पूजन, अर्चना अभिषेक आदि धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया। इस पावन अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया, मारूति नंदन का दिव्य शृंगार कर, भगवान मारुति को 56 भोग 36 व्यंजनों का अर्पण किया गया। भगवान की आरती की गई । शाम तीन बजे से जानेमाने कथा वाचक श्री श्री1008 ओम जी ने हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सारगर्भित प्रवचन से भक्तजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर परिसर में उपस्थित भक्तजनों का उत्सा...