अररिया, अगस्त 4 -- जोगबनी, हि.प्र.। मारवाड़ी युवा मंच जोगबनी की ओर से दिव्यांगजनों के जीवन में नई रोशनी लाने के उद्देश्य से सात और आठ अगस्त को अग्रसेन धर्मशाला, जोगबनी में मुफ्त कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जाएगा। मंच के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, सचिव विकास गोयल, कोषाध्यक्ष योगेश तपड़िया ने संयुक्त रूप से बताया कि उनलोगों का उद्देश्य उन लोगों को सहारा देना है, जो शारीरिक अक्षमता के कारण सामान्य जीवन जीने में कठिनाई महसूस करते हैं। कृत्रिम अंग लगने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे पुन: सामान्य जीवन जी सकेंगे। शिविर में कृत्रिम हाथ और पैर सहित अन्य उपकरण दिव्यांगजनों को बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे। पंजीकरण की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंच द्वारा अपील की है कि जो भी दिव्यां...