भागलपुर, अगस्त 9 -- जोगबनी । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी मारवाड़ी युवा मंच जोगबनी 7 और 8 अगस्त को अग्रसेन धर्मशाला जोगबनी में आयोजित मुफ़्त कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में कुल 52 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 35 लाभार्थियों को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के साथ-साथ बैसाखी, कान की मशीन एवं अन्य आवश्यक सहायक उपकरण पूरी तरह निशुल्क प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ जोगबनी चेयरमैन प्रतिनिधि रोहित यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, सचिव विकास गोयल, कोषाध्यक्ष योगेश तापड़िया, सुमित गोयल, केशव लाहोटी, अमन अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, अपुर्व अग्रवाल सहित मंच के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...