भागलपुर, अगस्त 9 -- जोगबनी । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रक्षा बंधन के मौके पर शनिवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति बिहार शाखा जोगबनी की बहनें 56वाहिनी एसएसबी कैंप बथनाहा के कमांडेंट शाश्वत कुमार आईपीएस और सेकंड इन कमांड संजीव कुमार ,असिस्टेंट कमांडेंट अजय कुमार और वहां उपस्थित सभी सैनिक भाइयों को राखी बांधी मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया । साथ ही सभी सैन्य भाइयों-बहनों के दीर्घायु स्वस्थ सुखी जीवन की ईश्वर से मंगल कामना की । इस अवसर पर संस्था के निर्वतमान अध्यक्ष संगीता अग्रवाल , अध्यक्ष मीना गोयल , सचिव अर्पण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किरण खेतान उपाध्यक्ष ममता अग्रवाल,संस्कृति प्रमुख रंजिता केडिया , वंदना केडिया ,कुसुम गोयल सहित संस्था के अन्य महिला मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...