भागलपुर, मई 20 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज मारवाड़ी युवा मंच की संस्कृति शाखा के गठन किया गया एवं प्रांतीय अधिकारियों ने नवगठित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शहर के तेरापंथ भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शहर की विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारियों व सदस्यगण मौजूद थे। इस ऐतिहासिक समारोह में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष युवा अश्विनी खटोड़, मंच पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा विकास खंडेलिया,फारबिसगंज शाखा अध्यक्ष युवा गौरव कुमार जैन, प्रांतीय संयुक्त मंत्री युवा अमित सुरेका, मंडल छह के उपाध्यक्ष युवा शरद कानोड़िया, सहायक मंत्री युवा कुशल लोढ़ा, प्रांतीय खेल कूद संयोजक सीए निशांत गोयल, संगठन विस्तार के फोरम समन्वयक युवा आदर्श गोयल, तथा प्रांतीय पर्यावरण संयोजिका युवा सोनम खटोड़ भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...