भागलपुर, जुलाई 4 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र के बरहट गांव निवासी गुलफकार रजा ने अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही एक दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। इसमें मोहम्मद मतीन, मोहम्मद साकिम, मु सालीम, मोहम्मद अरबाज, जाफर, साबिर सहित अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। घटना बीते गुरुवार रात्रि की बतायी गयी है। दर्ज मामले में सूचक ने उल्लेख किया है कि शुक्रवार रात्रि करीब आठ बजे वे पलासी चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर अपने घर बरहट लौट रहे थे। इसी क्रम में उक्त नामजद लोगों ने बरहट चौक पर अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान जानलेवा हमला कर जख्मी करते हुए जेब से नकदी 13 हजार रुपये छीन लिया। वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में प्र...