अररिया, जून 9 -- कुर्साकांटा। कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के सोनापुर चौक के निकट खेत से घर लौटने के क्रम में पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट और छिनतई का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर कमलदाहा निवासी पीड़ित शहनवाज पिता मो आजम ने गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पीड़ित शाहनवाज ने बताया कि वे खेत से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में सोनापुर चौक के निकट पूर्व से घात लगाए मो असफाक, मो इस्तखार, मो अंजार, मो जफारुल व मो मोसिम लाठी डंडा, चाकू, लोहा का रड़ आदि लेकर घेर लिया और गली गलौज करने लगा। गली देने से मना करने पर मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इधर थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...