भागलपुर, दिसम्बर 24 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के बरहट गांव निवासी नुरूल हसन ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमे फरमान अली,तारीक अनवर, तनवीर आलम,करमतुल्ला, शम्स रजा,अबु फैसल,मो मेराज शामिल हैं। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि वे अपनी खरीदगी जमीन पर ट्रैक्ट्रर से जोत कर रहा था। इसी क्रम में उक्त लोगों ने आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट व छिनताई की घटना को अंजाम दिया है। घटना बीते पांच दिसम्बर की है। थाना को विलंब से सूचना देने का कारण आपसी पंचायती होना बताया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...