भागलपुर, फरवरी 14 -- पलासी (ए.सं) । प्रखंड क्षेत्र पिपरा विजवार वार्ड नंबर 06 निवासी बीबी नुरसदी ने लेनदेन के हुए विवाद मे मारपीट व छिनतई सहित जख्मी करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही सात लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। जिसमें रुकसार, मु इम्तियाज, मु युसुफ, मु महताज, अंगुरी, साहेना व मु आलम शामिल हैं। घटना बीते 12 व 13 फरवरी की बतायी गयी है। दर्ज मामले में वादिनी ने उल्लेख किया गया है कि करीब एक माह पूर्व रुकसार को 11 हजार रुपये उधार दी थी। लेकिन रुपये मांगने पर इन लोगों ने अभद्र व्यवहार, मारपीट कर जख्मी करते हुए छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...