अररिया, जून 27 -- अररिया, विधि संवाददाता। ड्रग एब्यूज डे के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय अररिया के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष गुंजन पाण्डे ने की। इस कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों के अतिरिक्त कर्मचारियों ने हिस्सा लिए और सभी ने भविष्य में किसी भी प्रकार के मादक द्रव्यों एवं नशीली पर्दार्थों का सेवन नहीं करने तथा और लोगों को भी इसके दुष्पपरिणामों के बारे में बताते हुए उन्हें जागरुक करने के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर जिला जज गुंजन पाण्डे ने कहा कि एक गंभीर समस्या है जिसने दुनियाभर के लोगों को प्रभावित किया है। यह न केवल व्यक्ति की सेहत और मानसिक स्थिति को प्रभाव...