अररिया, जुलाई 23 -- पलासी (ए.सं)। डाटा इंट्री एकता मंच के आह्वान पर अपने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार से डाटा इंट्री एकता मंच के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। पलासी अंचल के डाटा इंट्री एकता मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मंडल व सदस्य चंदन कुमार ने संयुक्त रूप बताया कि डाटा इंट्री राज्य स्तरीय एकता मंच के आ"ान पर वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। उन्होंने बताया कि 11 सूत्री मांगों में मुख्य रूप से वर्तमान में कार्यरत कर्मियों के लिए पदों का सृजन व बिना किसी शर्त के सेवा समायोजित करने, सेवा वापसी या समाप्ति करने से पूर्व अपील का प्रावधान सुनिश्चित करने, महंगाई को ध्यान में रखते हुए वेतन पुनरीक्षण को 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर किये जाने और तीन वर्ष तथा दस वर्ष पूर्ण करने पर स्वत: कर्मियों को क्रमश: ग्रेड 01 व ग्रेड 02 में...