भागलपुर, जुलाई 26 -- भरगामा । एक संवाददाता प्रेम प्रसंग में आक्रोशित ग्रामीणों की हत्थे चढ़ी 27 वर्षीया महिला की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी। महिला ने बताया कि उनको दो बच्चे भी हैं। उनका पति उससे मारपीट और गली गलौज करता रहता था। उसका पति बीते दो वर्ष से मद्रास में काम कर रहा है। वे अपने मायके में एक वर्ष से रह रही है। उसका दोनों बच्चा अपनी दादी के पास रह रहा है। जबकि कथित प्रेमी युवक ने बताया कि उसका तीन बच्चा है। वह भी बाहर में मजदूरी करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...