भागलपुर, सितम्बर 26 -- अररिया, संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों को लाभ देने का सिलसिला शुक्रवार को प्रारंभ हो गया। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट दबा कर लक्षित महिलाओं के खातों में पहली किस्त की राशि ट्रांसफर की। लाभ मिलने वालों में अररिया जिले के दो लाख से अधिक महिलाएं शामिल हैं।इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। जिला जीविका कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस मौके पर पटना में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी भी उपस्थित थे। वे लोग भी पटना से कार्यक्रम में लाइव जुड़े। बताया गया कि लाइव प्रसारण की व्यवस्था यह जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड, पंचायत और ग्राम स्तर तक की गई थी। कार्यक्रम का लाइव स्ट्...