अररिया, जून 13 -- बथनाहा, एक संवाददाता। सुरेन्द्र विक्रम कमांडेंट के दिशा निर्देशन पर 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के बाह्य सीमा चौकी पथराहा के कार्य क्षेत्र गांव भवानीपुर में बेरोजगार सीमावर्ती महिलाओं के लिए 15 दिवसीय नि:शुल्क ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का समापन कराया गया। यह कोर्स उषा फाउंडेशन फारबिसगंज के द्वारा भवानीपुर गांव में ही चलाया जा रहा था, जिससे कि सीमावर्ती महिलाएं सुविधाजनक तरीके से अपने गांव में ही रहकर कोर्स को संपन्न किया। मौके पर उपस्थित समस्त महिला प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कमांडेंट ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी के सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण को कराने का मूल उद्देश्य है कि आप सभी आत्मनिर्भर बनें और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें। ...