अररिया, अगस्त 4 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज के सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को आगामी 24 अगस्त को शहर में निकलने ऐतिहासिक महावीरी झंडा महोत्सव शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर मंदिर के महंत अर्जुन दुबे एवं अंगद दुबे की अध्यक्षता में अखाड़ा लाइसेंस धारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, गजेंद्र सिंह, रमेश मेहता, अंकुश कुमार यादव, प्रदीप कुमार देव, किशन शर्मा, निरंजन साह, सुमन साह, वार्ड पार्षद गणेश गुप्ता, अवनीश जायसवाल, मोहन सोनी, बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, विहिप के श्वेताभ मिश्रा, यशवंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में अखाड़ा के सदस्य शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि शोभायात्रा में कुल 65 से ज्यादा अखाड़ा शामिल होते है। सभी अखाड़ा सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी के पीछे रहेंगे। व...