भागलपुर, सितम्बर 5 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय के वार्ड संख्या नौ महादलित टोला जाने वाली पक्की गड्ढे में तब्दील हो गया है। सड़क जगह जगह टूट जाने से लोगों को आवगमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय दिलीप झा, चंदन मरीक, उमेश मरीक, रामानन्द साह आदि ने बताया कि सड़क की जर्जर हो गया है। दिन में लोग किसी तरह आत जाते हैं। लेकिन रात्रि के समय साइकिल व बाइक सवार गड्ढे में गिर कर घायल हो रहे हैं। सड़क निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों को कई बार कहा गया है। लेकिन जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से सड़क का पक्कीकरण करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...