अररिया, जून 27 -- भरगामा, एक संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की भरगामा इकाई ने शुक्रवार को छह सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा अंचल परिषद के सचिव अशोक श्रीवास्तव ने की। धरना-प्रदर्शन के उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को छह सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। मुख्य मांगों में खजूरी पंचायत के महादलित टोला (वार्ड 12), शंकरपुर (वार्ड 7), नवटोल धनेश्वरी (वार्ड 12 व 13) और शंकरपुर संथाली टोला (वार्ड 3) के भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने, खजूरी पंचायत के थरुवा वार्ड (12) में अशोक मंडल के घर के पास महादलित टोला तक जाने वाली अधूरी पक्की सड़क को अविलंब पूरा कराने, प्रखंड के विभिन्न पंचायत...