अररिया, जुलाई 23 -- जोकीहाट(ए.सं.)। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मतदाता पुनरीक्षण सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे के खिलाफ महागठबंधन के सभी विधायकों के साथ कर रहे विरोध प्रदर्शन में जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम हुए। इस दौरान श्री आलम ने दूरभाष पर बताया कि इस आंदोलन में महागठबंधन के सभी विधायकों एकजुटता का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को दरकिनार कर रही सरकार को सदन में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में घेरने का कार्य लगातार चल रहा है। यह आंदोलन मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...