अररिया, जुलाई 16 -- अररिया, निज संवाददाता। चौकीदारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार मामले में अब तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत में एक बार फिर मंगलवार को डीआईजी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। चौकीदारों ने थानेदार पर जाति सूचक गाली देने और बगैर अनुपस्थित रहने के बाबजूद चौकीदारों का एक दिन का वेतन काटने की शिकायत डीआईजी से की है। बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के राज्य सचिव डॉ संत सिंह,राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान,प्रमंडलीय अध्यक्ष पप्पु कुमार दास व प्रमंडलीय सचिव रामदेव पासवान, पूर्णिया जिलाध्यक्ष धीरनारायन सिंह ने पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक से मिलकर कर लिखित रूप में महलगांव थानेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।प्रमंडलीय सचिव रामदेव पासवान ने कहा है कि 23 फरबरी को महलगांव थानाध्यक्ष के अ...