अररिया, जुलाई 2 -- जोकीहाट (ए.सं.)। जोकीहाट प्रखंड के चैनपुर मसूरिया पंचायत स्थित मसूरिया से भूना गांव जोड़ने वाली मार्ग पर मसूरिया वार्ड संख्या 12 में सड़क का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क का बांकी बचा हिस्सा भी टूटने के कगार पर है। हाल यह है कि इस सड़क से होकर लोग जान जोखिम में डालकर चलते हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश का माहौल बना हुआ है। अब वे आंदोलन के मूड में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण करीब एक साल पहले ही कराया गया है। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी की वजह से इस सड़क की स्थिति एक साल के अंदर ही जर्जर हो गया। इस साल की पहली बारिश में ही सड़क बदहाल हो गया है। अबुलेस,अब्दुल्लाह,वार्ड सदस्य सोहराब,दानिश आलम, मो. कासिद, मोहिदुर रहमान, डॉक्टर इशराक आदि ने कहा कि समय रहते इसकी...