भागलपुर, सितम्बर 24 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के पास मवेशी तस्करों ने एक 48 वर्षीय पशुपालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सोहराब नरपतगंज थाना क्षेत्र के डूमरिया गांव का रहने वाला था। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात सोहराब के बथान कुछ पशुओं की चोरी हो गयी थी। घटना के बाद सोहराब बाइक से एक ग्रामीण को साथ लेकर तस्कर का पीछा करते हुए फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव तक पहुंची। वहां तस्कर चोरी गयी मवेशियों में पिकअप पर लोड कर रहा था। बताया गया कि इस दौरान सोहराब की मवेशी तस्करों से कहासुनी हुई, फिर हाथापाई। इसके बाद तस्कर ने आवेश में आकर सोहराब को गोली मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। इसके बार तस्...