अररिया, जुलाई 15 -- अररिया, विधि संवाददाता। नालसा व बालसा के निर्देश के आलोक में सोमवार को 90 दिवसीय मध्यस्थता राष्ट्र के लिए अभियान की व्यापक सफलता के मद्देनजर जिला जज गुंजन पाण्डे की अध्यक्षता में डीजे डिवीजन व सीजेएम डिवीजन से जुड़े न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में फैमिली जज सह मध्यस्थता कमिटी के अध्यक्ष अविनाश कुमार, एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, स्पेशल एक्ससाइज जज -02 संतोष कुमार गुप्ता, एडीजे-06 सह पॉक्सो जज अजय कुमार, एडीजे-04 रवि कुमार, स्पेशल एक्ससाइज जज -01 शेफाली नारायण, सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, जेजेबी के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट स्कन्द राज, मुंसिफ उदयवीर सिंह, एसडीजेएम पार्थ, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमश: विकास कुमार, प्रणव कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार...