भागलपुर, नवम्बर 8 -- जोगबनी । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि द्वितीय चरण के तहत 11 नवम्बर को जिले के छह विस में होने वाले मतदान को लेकर भारत नेपाल सीमा मतदान के शुरू होने के 72 घंटा पहले सील करने जाएगी। आठ नवम्बर से शाम छह बजे से 11 नवम्बर को मतदान संपन्न होने तक इंडो-नेपाल बॉर्डर सील होने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि आपातकालीन एवं आवश्यक सेवाओं के लिए उपयोग की जाने वाली वाहनों को उचित जांच के बाद आवागमन को लेकर छूट दी गई है। डीएम अनिल कुमार ने मामले को लेकर कार्यालय आदेश निकालकर प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों के साथ कस्टम विभाग के अधिकारियों और एसएसबी 52वीं, 56वीं और 45वीं बटालियन के कमांडेंट को भी प्रतिलिपि प्रेषित कर जानकारी दी गई है। डीएम ने आदेश की प्रतिलिपि नेपाल मोरंग के सीडीओ और पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त और डीआईजी को भी प्रेषित की है। ...