अररिया, जुलाई 23 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में मंगलवार को डीडीसी रोजी कुमारी ने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर पदाधिकारियों, बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान डीडीसी ने कहा कि मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में कोई योग्य मतदाता वंचित न रहे, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए बताए गए 11 दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज लेना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही मृतक, अनुपस्थित और प्रवासी दोहरी प्रविष्ट आदि वाले मतदाताओ की भी सावधानीपूर्वक जांच कर ही मतदाता सूची में नाम दर्ज करें। मौके पर बीडीओ नेहा कुमारी, बीपीआरओ अमित मिश्रा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...