अररिया, जुलाई 5 -- अररिया, निज संवाददाता। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमिटी की जेनरल बॉडी की बैठक में मतदाता पुनरीक्षण का जमकर विरोध किया।शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता श्याम देव राय ने की। बैठक में बिहार सहित अररिया में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण, 9 जूलाई को अखिल भारतीय संयुक्त किसान संगठनों और अखिल भारतीय संयुक्त श्रमिक संगठन का सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रस्तावित आम हड़ताल, खेत मजदूर यूनियन और किसान सभा का जिला सम्मेलन व अन्य प्रमुख प्रस्ताव लाया गया।जिला सचिव कामरेड राम विनय राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का काम भाजपा समर्थित चुनाव आयोग के माध्यम से मोदी सरकार बिहार में एनआरसी लागू करना चाहती है। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि यह ...