अररिया, जुलाई 14 -- भरगामा, ए.सं.। विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक शिक्षक पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने भरगामा के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पंचायत सचिव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को पत्र भेजते हुए दोषी शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। बताया गया कि रानीगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 47 के मतदान केंद्र संख्या 21 मदरसा इमदादुल गुरुवा, वीरनगर दक्षिण भाग पर बीएलओ के रूप में नियुक्त मो. समसुज्जमा, जो प्राथमिक विद्यालय विकरु ऋषि, बैजूपट्टी, वीरनगर पूर्व, भरगामा, अररिया में पदस्थापित हैं, उन्होंने निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही दिखा...