भागलपुर, नवम्बर 8 -- भरगामा। निज संवाददाता 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए क्षेत्र में चुनाव प्रचार ने जोड़ पकड़ लिया है। आज शोर भी थम जाएगा। चुनाव मैदान में उतरे विभिन्न दलों के प्रत्याशी एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के कार्यकर्ता और पूरी ताकत के साथ मतदाता तक पहुंचने और उसे रिझाने मे जुट गए हैं। प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं की टोली घर-घर जाकर अपने उम्मीदवार के लोक लुभावन मेनिफेस्टो को बताने और मतदाताओं को रिझाने में पिछले दो-तीन दिनों से दिन-रात जुटे हुए हैं। क्षेत्र में सुबह से लेकर देर रात तक प्रचार वाहनों के जरिए क्षेत्र का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। खासकर प्रचार वाहनों के माध्यम से हिंदी व भोजपुरी गीतों के आकर्षक आवाज का शोर जारी है । इस निर्णायक घड़ी में आम मतदाता के बीच हवा का रुख किस तरफ बनता है या देखना लाजमी होगा। ब...