भागलपुर, दिसम्बर 31 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहरवासी नववर्ष का स्वागत मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ करेगें। इसको लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई है,ताकि भक्तों को कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़े। शहर के सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी, श्रीलक्ष्मी नारायण मारवाडी ठाकुरबाड़ी सहित अन्य मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। वहीं श्री श्याम मंदिर को भव्य तरीक़े से सजाया गया है। इस संबंध में मंदिर के व्यवस्थापक पवन शर्मा व मंदिर के महंत पंड़ित अभिषेक दुबे ने बताया कि नववर्ष के स्वागत को लेकर मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है। आधुनिक लाइट व बंगाल के फूलों से पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया है। कहा कि भजन-कीर्त्तन का भी आयोजन किया गया है। अखंड ज्योत व महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। इधर शहर के अनुमंडलीय अस्पताल परि...