अररिया, जून 27 -- अररिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष पद पर समाजवादी विचारधारा के नेता मंगनीलाल मंडल के चुने जाने के बाद अररिया के वरीय राजद नेता सह प्रदेश महासचिव राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मीर रज्जाक ने पटना स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट किया और उन्हें बधाई दी। मीर रज्जाक ने कहा कि मंगनीलाल मंडल के राजद प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सीमांचल के पिछड़ा वर्ग अकलियतों में काफ़ी खुशी है। मंगनीलाल मंडल के नेतृत्व में सामाजिक न्याय और पार्टी मजबूत होगी। इसका सुखद परिणाम आगामी विधान सभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...