भागलपुर, जुलाई 25 -- सिकटी, एक संवादाता। सिकटी थाना क्षेत्र के दहगांव वार्ड नंबर चार में को भूमि विवाद को लेकर मारपीट किये जाने का मामला सिकटी थाना में दर्ज किया गया है। दर्ज केस में सूचक महिला के नाक पर जख्म है जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सिकटी भेजा गया है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी नागेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना क्षेत्र के दहगांव वार्ड नंबर चार निवासी पीड़ित महिला सूचक रीना देवी पति रमेश कुमार यादव ने लिखित आवेदन देकर सिकटी थाना में हत्या की साजिश के तहत धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर देने तथा गले से जेवर लूट लेने का आरोप लगाया है। बचाने आये उनके पति के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में दहगांव वार्ड चार निवासी नागेश्वर ...